दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नकली गन दिखा लूट लेते थे गाड़ियां, रंगे हाथ पुलिस ने दबोचा - हिंदी खबर

शाहदरा पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये अब तक 100 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर चुके हैं. इनके पास से एक टॉय गन भी बरामद हुई है.

शाहदरा पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : May 16, 2019, 8:28 PM IST

Updated : May 16, 2019, 11:14 PM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिला पुलिस ने 100 से ज्यादा गाड़ियां चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 4 कारें और एक टॉय गन भी बरामद की है. इसका इस्तेमाल वो लोगों को डराने के लिए किया करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गढ़ी अमर कॉलोनी निवासी कुणाल उर्फ बूथनाथ और मुजफ्फरपुर निवासी शाहिद के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन चोरी में शामिल बदमाश हेडगेवार अस्पताल के पास चोरी की कार का सौदा करने के लिए आने वाले हैं.

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी कुणाल ने पुलिस की ओर टॉय बंदूक तानकर डराने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

4 कारें और एक टॉय गन भी बरामद

डराने के लिए रखते थे टॉय पिस्टल

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कुणाल के खिलाफ 21 और शाहिद पर 2 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही वो लोगों को डराने के लिए टॉय पिस्टल का इस्तेमाल किया करते थे. आरोपी मुंह पर मास्क लगाकर और हाथ में दस्ताने पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, ताकि सीसीटीवी कैमरे से बचे रहें और फिंगरप्रिंट्स भी न छूटें.

Last Updated : May 16, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details