दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लक्ष्मीनगर में घर के आगे से बुलेट ले उड़े चोर, CCTV में हुए कैद - दिल्ली न्यूज टुडे

लक्ष्मी नगर के जे एक्सटेंशन से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर बड़े आराम से आकार गली में खड़े एनफील्ड बाइक यानि बुलेट की पहले, तो हैंडल लॉक तोड़ता है. फिर बिना स्टार्ट किए ही बाइक को वहां से निकाल कर बाहर ले जाता है.

2 miscreants theft Bike from Laxmi nagar seen in CCTV
CCTV में नजर आई चोरी की घटना

By

Published : Sep 1, 2020, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कम हुआ अपराध, अनलॉक में अब एक बार फिर से अपनी पुरानी रफ्तार पर आ गया है. स्ट्रीट क्राइम के अलावा गली मोहल्लों में चोरियां भी बढ़ गई हैं. ताजा मामला लक्ष्मी नगर के जे-एक्सटेंशन का है.

CCTV में नजर आई चोरी की घटना

सीसीटीवी का नहीं रहा कोई खौफ
लक्ष्मी नगर के जे एक्सटेंशन से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर बड़े आराम से आकर गली में खड़े एनफील्ड बाइक यानि बुलेट की पहले, तो हैंडल लॉक तोड़ता है. फिर बिना स्टार्ट किए ही बाइक को वहां से निकाल कर बाहर ले जाता है.

यहां उसका दूसरा साथी एक दूसरी बाइक पर उसका इंतजार करता है. दोनों गली में कुछ दूर तक बिना बाइक स्टार्ट किए हुए ही जाते हैं और फिर आगे जाकर बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाते हैं. चोरों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

बुलेट चोरी की बढ़ रही है वारदात

अनलॉक में चोरियां तो बढ़ ही गई हैं, लेकिन खास बात ये है कि चोरी की घटनाओं में बुटेल चोरी की वारदातें ज्यादा हैं. इस चोरी से पहले भी लक्ष्मी नगर से ही करीब एक सप्ताह पहले एक और बुलेट चोरी हुई थी. पीड़ित का कहना है कि इनके अलावा भी इस इलाके में और भी बुलेट भी चोरी हुई हैं. इसलिए पुलिस को इस तरफ खास ध्यान देना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details