नई दिल्ली:राजधानी के मुकुंदपुर इलाके में 2 पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ. इसमें जीतू नाम के पड़ोसी के घर में आगजनी भी की गई. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
मुकुंदपुर इलाके में 2 परिवार के बीच झगड़ा बताया जा रहा है कि इस झगड़े में कई राउंड गाोलियां भी चली. फिलहाल भलस्वा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. जिस घर में आग लगी थी वहां पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया हैं. जांच के बाद ही मामला साफ हो जाएगा कि आखिरकार आरोप-प्रत्यारोप के बीच कौन सही और कौन गलत है.
2 परिवार के बीच मारपीट और झगड़ा
मुकुंदपुर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पड़ोस के रहने वाले 2 परिवार में जमकर झगड़ा और मारपीट हुई. शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मुकुंदपुर इलाके में दो परिवार के बीच में जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां भी चली है .इस दौरान जीतू अपने पत्नी के साथ थाने पहुंचा और झगड़े की बातचीत बता ही रहा था कि जीतू के घर के पास रहने वाले पड़ोस के व्यक्ति ने बताया कि अनिल और उसके परिवार वालों ने जीतू के घर में आग लगा दी है.
2015 से चल रहा झगड़ा
जीतू अपने घर पहुंचा वहां लोगों को समझाया कि गोलीबारी की घटना से उसका कोई संबंध नहीं है. प्रारंभिक पूछताछ में मालूम पड़ा कि इन दोनों परिवार के बीच 2015 से झगड़ा चल रहा है. इस बीच आज जो कुछ भी हुआ उस पर दोनों ही परिवार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
जीतू नाम के शख्स के घर में लगाई गई आग
जीतू के घर में ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई थी जिस पर आरोप लगाया कि महेश और उसके परिवार वालों ने मिलकर जीतू के घर में आग लगाई है. फिलहाल दमकल की गाड़ियों को सूचित किया गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. पुलिस इस मामले में दोनों ही परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी भी दोनों ही परिवार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि लड़ाई की शुरुआत हमने नहीं की है.
पुलिस जांच के बाद सब होगा साफ
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार जीतू द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की कोई घटना सामने नहीं आई है. जबकि आरोप लगाया जा रहा था कि जीतू ने पड़ोसियों पर गोलियां चलाई. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार इस पूरे मामले की शुरुआत कैसे हुई और गोलियां किस पक्ष की तरफ से चली थी और आग भी किसने लगाई, यह सब जांच का विषय है.