संजय सिंह ने एक आरटीआई शेयर करते हुए यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह की आरटीआई में दिख रहा है कि पिछले साल 161 मरीजों की मौत दिमागी बुखार की वजह से हुई. हालांकि संजय सिंह ने मरीजों की बजाय बच्चा लिखा है.
उन्होंने लिखा, 'गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. देखिये, ये आरटीआई की सूचना दिमागी बुखार से 161 बच्चों की मौत हुई है लेकिन योगी जी अपना पाप धुलने के लिये गंगा में डुबकी लगा रहे हैं.'