सीहोर। नसरुल्लाहगंज के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों महिला ठगों ने आतंक मचा रखा है. जिसके बाद बोरखेड़ा और पांचोर गांव में महिलाओं से करीब 6 लाख के गहनों की लूट हो गई है. 3 दिन बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया है.
6 लाख के गहने लेकर फरार हुईं ठग महिलाएं, तीन दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR - सीहोर न्यूज
नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम बोरखेड़ा कला व पांचोर में ठग महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं को लालच देकर उनके सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमें आभूषण की डिजाइन के फोटो खींचकर कंपनी को भेजने और कंपनी से कमीशन दिलाने की बात कहकर सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
मामला नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम बोरखेड़ा कला व पांचोर गांव का है, जहां ठग महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं को लालच देकर उनके सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमें आभूषण की डिजाइन के फोटो खींचकर कंपनी को भेजने और कंपनी से कमीशन दिलाने का कहकर सोने चांदी के आभूषण लिये. इस दौरान एक-दो महिलाओं को अच्छे डिजाइन के नाम पर हजार से पंद्रह सौ रुपए भी दिए गये, जिसे देखकर ग्रामीण महिलाओं में लालच आ गया और महिलाओं ने उनके पास रखे कीमती जेवर भी उन महिलाओं को दे दिए, जिन्हें लेकर आरोपी महिलाएं फरार हो गईं.
इस तरह नसरुल्लागंज क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. जिसमें आरोपी महिलाओं ने 5- 6 लाख के गहने लेकर फरार हो गईं. ठगी की शिकार महिलाओं ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजन नसरुल्लागंज थाना पहुंचकर इस संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी दी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई, हालांकि मीडिया की हस्तक्षेप के बाद ASP समीर यादव ने कार्रवाई की बात कही है.