नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 में अमन बैंसला के परिवार से बुधवार को प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित बढ़ाना मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद रही. साथ ही जन-समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बैंसला ने भी परिवार से मुलाकात कर इस बुरे वक्त में उनका हौसला बढ़ाया और परिवार को उचित न्याय दिलाने तक साथ देने का वायदा भी किया.
परिजनों ने पुलिस को बताया लापरवाह
बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 में हुई अमन बैंसला की आत्महत्या का मामला अब जोर पकड़ रहा है. जहां एक ओर परिवार और समाज के लगातार दवाब के बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में केस दर्ज किया. वहीं अब परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. इसी का नतीजा है कि लगातार समाज से जुड़े लोग अमन बैंसला के घर पहुंचकर परिवार का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीड़ित परिजनों से मिलने प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित बढ़ाना और जन समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बैंसला अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. जहां उन्होने मृतक के परिवार से मुलाकात की और साथ ही न्याय के लिए अंतिम सांस तक साथ देने का वायदा किया.