दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में होली से पहले नशे के खिलाफ युवाओं ने ली शपथ, नशे से दूर रहने की अपील - youth appealed to stay away from drugs in Kirari

दिल्ली के किराड़ी में नशे के खिलाफ युवाओं ने शपथ ली. दिल्ली के किराड़ी इलाके में प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व निगम पार्षद पुष्पराज पम्मा के नेतृत्व में किराड़ी को नशा को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं ने नशे के खिलाफ शपथ ली. वहीं, इलाके में ही यादव समाज के लोगों ने एक दूसरे के साथ चंदन और फूलों की होली खेली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 9:17 PM IST

युवाओं ने ली नशामुक्ति की शपथ

नई दिल्लीःदिल्ली के किराड़ी में नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने के मकसद से युवाओं ने शपथ ली है. होली से पहले बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोगों ने शपथ ग्रहण कर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया. युवाओं ने यह भी शपथ ली कि वह अपने आस-पास और समाज में अन्य लोगों को भी शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे.

आज देशभर में जिस तरह से नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, वो समाज के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है. आलम यह है कि आज युवा वर्ग बड़ी संख्या में नशे की ओर आकर्षित हो रहा है. हालांकि, देशभर में नशे के खिलाफ अनेक सामाजिक संस्थानों द्वारा विशेषरूप से कई जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी होली के त्योहार को देखते हुए बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए युवाओं का एक संगठन नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है.

दिल्ली के किराड़ी इलाके में प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व निगम पार्षद पुष्पराज पम्मा के नेतृत्व में किराड़ी को नशा को नशा मुक्त बनाने के के लिए युवाओं ने नशे के खिलाफ शपथ ली. सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि ना वो खुद नशा करेंगे और ना ही अपने परिवार में किसी को नशा करने देंगे, बल्कि समाज में भी लोगों को नशा मुक्त के लिए जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर पुष्पराज पम्मा ने भी कहा कि हमारा मकसद है कि युवा पीढ़ी को नशे की ओर जाने से रोकना, और इसी प्रयास से यह मुहिम शुरू किया गया है. साथ ही उन्होंने होली के त्योहार के मद्देनजर भी सभी से नशे से दूर रहने की अपील की.

गौरतलब है कि इस मुहिम के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. होली का त्योहार नजदीक है और अक्सर होली के त्यौहार पर लोगों को शराब का सेवन करते देखा जाता है, लेकिन इसके इतर पुष्पराज पम्मा ने किराड़ी को नशा मुक्त बनाने का ठाना है. और इसी मकसद से नशे के खिलाफ युवाओं को शपथ दिलाई गई. ऐसे में यह मुहिम वास्तव में सराहनीय है. लिहाजा जरूरी है कि आज के बदलते परिवेश में समाज को जागरूक करने के मकसद से इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहे.

वहीं, होली से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित होली मिलन समारोह के बीच किराड़ी में यादव समाज के लोगों ने चंदन और फूलों की होली मनाई. यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माथे पर चंदन लगाकर पुष्प वर्षा की और इस त्योहार का जश्न मनाया. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने मिलावटी रंगों से दूर रहने और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की.

वहीं, दिल्ली के किराड़ी इलाके में ही यादव समाज के लोगों ने एक दूसरे के साथ चंदन और फूलों की होली खेली. दरअसल, किराड़ी इलाके में यादव समाज द्वारा सामूहिक रूप से होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और गले मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाया. इस मौके पर सभी लोगों ने एक संदेश देते हुए कहा कि इस होली खुशियां मनाएं और एक-दूसरे के बीच प्यार बांटे. लोगों ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जहां लोग पुराने गमों को भूलकर दोस्ती की एक नई शुरुआत करते हैं, इसलिए इस होली मिलावटी रंगों से दूर रहें और बस प्यार बांटते चले.

ये भी पढ़ेंः Budget Session of Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से, हंगामेदार रहने की आशंका

गौरतलब है कि होली से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जश्न का एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच खुशियां बांटने का संदेश दिया जा रहा है. दिल्ली के किराड़ी में आयोजित इस समारोह में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली, जहां लोगों केमिकल से युक्त मिलावटी रंगों से बचने की सलाह देते हुए एक दूसरे को प्यार परोसने की अपील की.

ये भी पढे़ंः LPG Cylinder Price : 4 साल में 56 प्रतिशत बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, सब्सिडी में भारी गिरावट

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details