नई दिल्लीःदिल्ली के किराड़ी में नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने के मकसद से युवाओं ने शपथ ली है. होली से पहले बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोगों ने शपथ ग्रहण कर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया. युवाओं ने यह भी शपथ ली कि वह अपने आस-पास और समाज में अन्य लोगों को भी शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे.
आज देशभर में जिस तरह से नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, वो समाज के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है. आलम यह है कि आज युवा वर्ग बड़ी संख्या में नशे की ओर आकर्षित हो रहा है. हालांकि, देशभर में नशे के खिलाफ अनेक सामाजिक संस्थानों द्वारा विशेषरूप से कई जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी होली के त्योहार को देखते हुए बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए युवाओं का एक संगठन नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है.
दिल्ली के किराड़ी इलाके में प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व निगम पार्षद पुष्पराज पम्मा के नेतृत्व में किराड़ी को नशा को नशा मुक्त बनाने के के लिए युवाओं ने नशे के खिलाफ शपथ ली. सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि ना वो खुद नशा करेंगे और ना ही अपने परिवार में किसी को नशा करने देंगे, बल्कि समाज में भी लोगों को नशा मुक्त के लिए जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर पुष्पराज पम्मा ने भी कहा कि हमारा मकसद है कि युवा पीढ़ी को नशे की ओर जाने से रोकना, और इसी प्रयास से यह मुहिम शुरू किया गया है. साथ ही उन्होंने होली के त्योहार के मद्देनजर भी सभी से नशे से दूर रहने की अपील की.
गौरतलब है कि इस मुहिम के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. होली का त्योहार नजदीक है और अक्सर होली के त्यौहार पर लोगों को शराब का सेवन करते देखा जाता है, लेकिन इसके इतर पुष्पराज पम्मा ने किराड़ी को नशा मुक्त बनाने का ठाना है. और इसी मकसद से नशे के खिलाफ युवाओं को शपथ दिलाई गई. ऐसे में यह मुहिम वास्तव में सराहनीय है. लिहाजा जरूरी है कि आज के बदलते परिवेश में समाज को जागरूक करने के मकसद से इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहे.