नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन बेखौफ बदमाश आए दिन चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के प्रेमनगर इलाके का है, जहां शुक्रवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है.
दरअसल परिजनों के मुताबिक मेहरबान प्रेमनगर के जनता एनक्लेव स्थित अपने घर से कुछ कपड़े खरीदने गया था. कपड़े खरीद कर मेहरबान को वापस आते समय नांगलोई के पास स्टेशन रोड की तरफ पहुंचा तो कुछ युवकों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. वारदात के बाद तुरंत घायल को नजदीक के संजय गांधी अस्पातल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार