नई दिल्ली:लॉकडाउन और कोरोना के दौर में जब काम ठप पड़ा तो लोगों ने अलग अंदाज में पैसे कमाने का तरीके ढूंढ निकाले. कुछ ऐसी ही दिल्ली के अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे देखने को मिला. जहां महज 10 रुपये में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. इस तरीके से युवक ने रोजी-रोटी के लिए ये नया तरीका अपनाया है.
युवक कर रहा 10 रुपये में बाइक-स्कूटी सेनेटाइज लोग हो रहे सुरक्षित
आप देख सकते हैं कि एक युवक अपने पीठ पर मिनी टैंकर लेकर ई-रिक्शा पर सैनिटाइजर का छिड़काव करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा कर एक तरफ जहां यह युवक बेरोजगारी के दौर में अपनी रोजी-रोटी कमा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को कोरोना से बचाव करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है.
बाइक और स्कूटी करवा रहे सेनेटाइज
सड़क पर मिल रही सैनिटाइजेशन की इस सुविधा से लोग भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं और अपनी बाइक-स्कूटी सड़क किनारे रोककर उस पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, पुलिस के जवान भी अपनी बाइक पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाते हुई नजर आ रही है.
10 रुपये में 2 घंटे तक छुटकारा
यह युवक 10 रुपये लेकर बाइक-स्कूटी और ई-रिक्शा को सैनिटाइज कर रहा है और इसके साथ ही 2 घंटे तक वायरस से छुटकारा मिलने की गारंटी भी दे रहा है. इस तरह ये अपनी रोजी-रोटी कमाते हुए लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने में भी अपना योगदान दे रहा है.