नई दिल्ली:चोरी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद एक युवक की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान सुल्तानपुरी के रहने वाले सलमान के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ झुग्गी बस्ती में रहता था. सलमान की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और उसके परिजनों को सौप दिया गया. इसके बाद परिजनों ने सुल्तानपुरी स्थित जगदम्बा मार्केट के पास शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया. देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से बातचीत कर प्रदर्शन को खत्म कराया.
बीते सोमवार को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने युवक को तिहाड़ भेज दिया था. ठीक उसके एक दिन बाद गुरुवार को उसके पिता शमसुद्दीन के पास कॉल आया और उन्हें बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया.