दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में युवक गया तिहाड़ जेल, अगले दिन परिवार को मिली मौत की खबर - Custodial Deaths

Death In Police Custody: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके रहने वाले एक युवक के परिवार में उस वक्त मातम छा गया, जब उसकी मौत की खबर उसके परिजनों को मिली. युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर एक दिन पहले ही जेल भेजा गया था. मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है.

चोरी के आरोप में युवक गया तिहाड़ जेल
चोरी के आरोप में युवक गया तिहाड़ जेल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:50 PM IST

चोरी के आरोप में युवक गया तिहाड़ जेल

नई दिल्ली:चोरी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद एक युवक की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान सुल्तानपुरी के रहने वाले सलमान के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ झुग्गी बस्ती में रहता था. सलमान की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और उसके परिजनों को सौप दिया गया. इसके बाद परिजनों ने सुल्तानपुरी स्थित जगदम्बा मार्केट के पास शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया. देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से बातचीत कर प्रदर्शन को खत्म कराया.

बीते सोमवार को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने युवक को तिहाड़ भेज दिया था. ठीक उसके एक दिन बाद गुरुवार को उसके पिता शमसुद्दीन के पास कॉल आया और उन्हें बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया.

परिजनों ने बताया कि सोमवार को सलमान को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा, जिसमें वह घायल हो गया था. चोरी का झूठा आरोप लगाकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक को गिरफ्तार कर लिया. चोरी के आरोप में मृतक सलमान को रोहिणी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. अगले ही दिन जेल से उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली.

सलमान की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन अब उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है. जिन लोगों ने मृतक उसको बुरी से तरह से पीटा था और कथित तौर पर चोरी के झूठे आरोप में जेल भिजवाया था. फिलहाल ये जांच का विषय है कि आखिर जेल में बंद सलमान की मौत किन कारणों से हुई है.

Last Updated : Dec 28, 2023, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details