दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी: BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - मंगोलपुरी में हत्या से सनसनी

दिल्ली के मंगोलपुरी में पड़ोसियों के आपसी झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मंगोलपुरी के ब्लॉक निवासी रिंकू के रूप में हुई है. हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक रंजिश के तहत हत्या की गई है. वहीं हत्या के बाद मंगोलपुरी थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

youth-killed-in-dispute-in-mangolpuri
मंगोलपुरी: आपसी झगड़े में युवक की हत्या

By

Published : Feb 12, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाशों के अंदर कानून का डर और पुलिस का खौफ मानों खत्म होता जा रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली में आए दिन बदमाश बेख़ौफ अंदाज में चोरी, लूटपाट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने रिंकू शर्मा नाम के शख्स की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी.

परिजन

जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा

मृतक रिंकू शर्मा भारतीय जनता पार्टी से युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी था. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ और इस दौरान कुछ लोगों ने रिंकू नाम के शख्स की चाकू से वार कर हत्या कर दी. इस बाबत बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना का वीडियो



परिजनों ने लगाया बदला लेने का आरोप

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रिंकू शर्मा भाजपा का कार्यकर्ता था और वह भाजपा की सभी धार्मिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ था, जिसको लेकर पहले भी रिंकू शर्मा और आरोपियों के बीच झड़प हो चुकी है. इसी को लेकर रंजिश के तहत बर्थडे पार्टी के दौरान बदला लेते हुए रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने इस तरह की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. परिजनों का कहना है कि इस मामले में संलिप्त आरोपियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और उन्हें उचित सजा दी जाए.

पुलिस अधिकारी

वीडियो में खुद चाकू लेकर आता दिख रहा मृतक

वहीं इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक खुद ही चाकू लेकर आता दिखाई दे रहा है. इसी बीच बचाव करते हुए आरोपियों के हाथों मारा गया.

अलर्ट पर प्रशासन

बहरहाल इलाके में रिंकू की हत्या के बाद से लोगो मे गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है. जबकि मंगोल पूरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके सभी चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस को भी एलर्ट पर रखा है.

सभी आरोपी गिरफ्तार

मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मंगोलपुरी इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हाथापाई हुई, जिसमें रिंकू शर्मा चाकू लगने से घायल हो गया, जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details