नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स थाना इलाके के बोंटा पार्क में युवक को बुलाकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने घायल युवक को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर भाग गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों और घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन्स थाना इलाके में बोंटा पार्क में युवक घायल अवस्था में मिला, जिसकी जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घायल बुरी तरह से खून से लहूलुहान जमीन पर पड़ा था. घायल के गले से और हाथ से खून बह रहा था, जिसको पुलिस ने इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया. घायल से पूछताछ के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. घायल युवक का इलाज एलएनजेपी हॉस्पिटल में चल रहा है.
घायल युवक का नाम गौतम चौधरी है जो बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है. फिलहाल अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहता है और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. वह 9 फरवरी गुरुवार को दिल्ली पहुंचा था और अगली सुबह 10 फरवरी को घायल हालत में बोंटा पार्क में पुलिस को पड़ा मिला.