नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक शख्स की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आदर्श नगर इलाके में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चल रहा था, जहां कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर थाना पुलिस ने मेट्रो साइट पर काम करने वाले एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को दीपचंद बंधु अस्पताल से जानकारी मिली. अस्पताल में एक युवक को भर्ती कराया गया है, जिसकी मौत हो चुकी है और उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान आजादपुर निवासी सूरज (26) के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे, पुलिस टीम को आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक सूरज नशे का आदी था. 5 दिसंबर की रात बड़ा बाग इलाके में उस जगह की ओर गया था, जहां मेट्रो साइट पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूरज सुबह जख्मी हालत में जीटी के रोड के पास पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सूरज के परिजनों को दी. परिजन उसे अपने साथ घर ले आए और हालत ज्यादा बिगड़ने पर सूरज ने दम तोड़ दिया.