दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi murder: अमन विहार इलाके में विवाद के दौरान शख्स की पीट-पीट कर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - delhi crime news

राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में पड़ोस के कुछ लोगों ने विवाद के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी. परिजन अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

अमन विहार इलाके में शख्स की हत्या
अमन विहार इलाके में शख्स की हत्या

By

Published : Apr 13, 2023, 5:29 PM IST

अमन विहार इलाके में शख्स की हत्या

नई दिल्ली:देश की राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा मामला दिल्ली के अमन विहार इलाके से सामने आया है, जहांं एक शख्स की मौत से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने विवाद के दौरान शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक परिवार का इकलौता सहारा था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपित व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार बीते 11 अप्रैल की दो व्यक्तियों के बीच झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक संजय और उनके पड़ोस के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान संजय बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर अवस्था में घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में आरोपित व्यक्तियों की पहचान विजेंदर, रिंकू, जितेंद्र और विशाल के रूप में की गई है.

परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार: पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में शामिल दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी ढोल बजाने का काम किया करते थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपित व्यक्तियों अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहता था. परिजन अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. बहरहाल पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Delhi Police Action: मोबाइल लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

परिवार का कैसे होगा गुजारा?: गौरतलब है कि मृतक संजय अपने परिवार के साथ अमन विहार थाने के बलबीर विहार में रहता था. परिजनों का कहना है कि अक्सर पड़ोस में रहने वाले उनसे झगड़ते रहते थे. मृतक ठेकेदारी प्रथा में मजदूरी का काम करता था. ऐसे में संजय की मौत के बाद परिवार के लिए पालन-पोषण की एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है. मृतक का बेटा मानसिक रूप से कमजोर भी है. ऐसे में अब इनके परिवार का गुजारा कैसे होगा यह सबसे बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें:Gokalpuri double murder: बुजुर्ग दंपती की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details