नई दिल्ली: राजधानी में बैखौफ बदमाशों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी में सामने आया है, जहां रविवार रात आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी (young man was stabbed to death in Sultanpuri) गई. जानकारी के अनुसार वारदात में शामिल बुआ-भतीजा को महज कुछ घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान घर्मसिंह और कृष्णा देवी के रूप में हुई है, जबकि पुलिस वारदात के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, मृतक युवक की पहचान संजू सिंह (20) के रूप में हुई है.
दरअसल, संजू अपने परिवार के साथ डी ब्लॉक सुल्तानपुरी इलाके में रहता था. अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वह एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करता था. उसके परिवार में माता, पिता, तीन भाई और एक बहन हैं. रविवार रात करीब सवा दस बजे सुल्तानपुरी पुलिस को ई 6 ब्लॉक में युवक को चाकू मारने की पीसीआर कॉल आई. इसपर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर काफी खून बिखरा हुआ था. पता चला कि संजू नामक युवक को उसकी मौसी सुंदरी कौर की बेटी सिमरन, संजय गांधी अस्पताल ले जा चुकी है, जिसके बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जिसपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया.