नई दिल्ली :ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान नो एंट्री जोन में रिक्शा जाने से मना करना भारी पड़ गया. आजाद मार्केट चौक से प्रताप नगर की ओर नो एंट्री जोन में एक सवारी रिक्शा में बैठे शख्स ने पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पत्थर मारा, फिर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी को थाने लाया गया तो उसने थाने में भी जमकर बवाल काटा. खिड़की के शीशा तोड़कर खुद को घायल करने की धमकी देते हुए पुलिसकर्मियों को डराने धमकाने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह पूरी घटना बाड़ा हिंदूराव इलाके की है, जहां बीते सोमवार रात नो एंट्री जोन में जाने से एक युवक को मना करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से युवक ने बदसलूकी की और पत्थर मारकर भाग गया. इस घटना के कुछ देर बाद वही युवक हाथ में धारदार ब्लेड लेकर आया और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिसकी सूचना घायल पुलिसकर्मी ने 112 नम्बर पर कॉल कर स्थानीय पुलिस को दी.
घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पहले हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में आरएमएल अस्पताल में रेफर किया गया. मौके पर बाडा हिन्दूराव थाने के सब इंस्पेक्टर परमिंदर पहुंचे उससे पहले भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी को पकड़कर पुलिस बाड़ा हिंदूराव थाने लेकर आई तो आरोपी ने थाने में भी जमकर बवाल काटते हुए खिड़की के शीशा तोड़कर खुद को मारने की धमकी दी. गर्दन पर टूट हुआ कांच लगाकर पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि कोई भी पुलिसकर्मी उसके पास ना आए, नहीं तो वह रात में अपनी गर्दन काट लेगा. उसके बाद आरोपी ने टेबल के शीशे को सिर मारकर तोड़ा जिसमे उसे चोट आई उसके बाद भी जमकर उत्पात मचाता रहा. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.