नई दिल्ली:उत्तरी भारत में हुई बारिश के बाद यमुना में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के निचले इलाकों में यमुना का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मॉनेस्ट्री मार्केट (तिब्बती मार्केट) में भी पानी घुसने से व्यापारियों का सामन खराब हो गया है. दुकानदारों का आरोप है कि बारिश होने की वजह से उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान होता नजर आ रहा है. हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां पर कुछ भी इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे लोग दिल्ली सरकार और प्रशासन से नाराज नजर आ रहे हैं.
दुकानों में घुसा पानी:यह हालात सिविल लाइंस इलाके स्थित मॉनेस्ट्री मार्केट के हैं, जहां पर तिब्बती लोग बड़ी संख्या में कपड़ों का कारोबार करते हैं. यमुना का पानी मार्किट में घुसने से पहले ये इलाका पूरी तरह से आबाद था, लेकिन अब बाढ़ के हालात की वजह से दुकानदार परेशान हैं. यमुना का जलस्तर बढ़ने से तिब्बती मार्केट में 5 से 6 फीट तक पानी घुस गया है, जिससे लोगों के काम धंधे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मार्केट में करीब 700 से 800 दुकानें हैं. लोगों का जीवन यापन का एकमात्र यही सहारा है और बाढ़ आने की वजह से सारा समान भीग गया, जिसके बाद लोगों ने खुद ही दुकानों को खाली किया, लेकिन प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिल रही है.
प्रशासन से नाराज लोग:लोगों की नाराजगी है कि इस तरह के हालात पहले भी होते थे, लेकिन प्रशासन ने लोगों को इस बार अलर्ट नहीं किया. कई सालों में इतना ज्यादा पानी देखने को मिला है. प्रशासन की ओर से मदद के कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. मार्केट के मेन गेट पर केवल एक जनरेटर लगा दिया गया है, जिससे पानी को बाहर निकाला जा रहा है. लोग अपने घरों में फर्स्ट फ्लोर पर डाले हुए हैं. इलाके में बिजली भी काट दी गई है, ताकि मार्केट में पानी घुसने की वजह से कोई बड़ा हादसा ना हो.