दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सावन का पहला सोमवार, किराड़ी स्थित शिव मंदिर में भक्तों की कतार - Social Distancing

सावन महीने के पहले सोमवार को दिल्ली के किराड़ी स्थित शिव मंदिर में भक्तों में उत्साह देखी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भगवान भोलेनाथ की अराधना की गई.

worship of bholenath in shiv temple in kiradi
शिव मंदिर किराड़ी

By

Published : Jul 6, 2020, 11:06 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच 2020 के सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो गई है. वहीं, अंदेशा लगाया जा रहा था कि इस बार लोग मंदिरों में कम ही जाएंगे, लेकिन राजधानी दिल्ली के कई मंदिरों में भक्तों की अच्छी खासी संख्या देखी गई. इसी बीच किराड़ी के शिव मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की.

शिव मंदिर में भक्तों में उत्साह

मंदिर के पंडित वाजपेई ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भगवान भोलेनाथ की अराधना की गई. उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ हमारी प्रार्थना सुनेंगे और कोरोना को जल्द से जल्द खत्म करेंगे. ज्ञात रहे कि सावन के पहले सोमवार का काफी महत्व होता है.

प्राचीन मान्यता है कि माता पार्वती ने शंकर जी की आराधना की थी. वहीं जो शंकर जी को पाने की सोमवार को आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. इसी विश्वास के साथ भक्त गण भोले नाथ की पूजा-अर्चना सोमवार को करते हैं. पंडित अशोक ने बताया कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं, सब पर कृपा बरसाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details