नई दिल्ली:राजधानी के शाहदरा इलाके में नाबालिग की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला सामने आने के बाद इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. इस बीच एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड पीस हारमनी के चेयरमैन मो. शकील सैफी ने आरोपी साहिल की फांसी की मांग करते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज इस घटना की निंदा करता है. साथ ही उन्होंने साक्षी के परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके अलावा शकील सैफी ने कहा कि वह कानूनी रूप से भी लड़की के परिवार की मदद के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि मैं न्यायालय व सरकार से मांग करना चाहता हूं कि मामले में आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाला चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखता हो, उसे फांसी से कम की सजा न दी जाए. ऐसे अपराधियों को तो बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल को बच्ची के परिवार को दस लाख नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देनी चाहिए.