नई दिल्ली:हर साल 14 जून यानी आज दुनियाभर में विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए लोगों के लिए कई जगह कैंप भी लगाए जाते हैं. विश्व रक्तदान दिवस सबसे पहली बार साल 2004 में मनाया गया था. इसी को लेकर हम आज आपको एक शख्स से मिलवाना चाहते हैं, जो पिछले दो साल से लोगों को सोशल मीडिया के जरिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए संपर्क
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले कपिल खुराना एक सामाजिक संस्था से जुडे़ हुए हैं और इस अभियान के तहत कपिल खुराना सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदाताओं को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो कपिल खुराना अपने एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति तक रक्तदाता का संपर्क करवाने का प्रयास करते हैं. कपिल इस नेक कार्य को पिछले लगभर दो सालों से कर रहे हैं.