दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा झील पर छठ घाट को सजाने का काम शुरू, विधायक ने किया निरीक्षण - etv bharat

दिल्ली के भलस्वा झील पर छठ घाट को तैयार करने का काम ज़ोरों पर है. छठ घाट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय 'आप' विधायक और श्रद्धालुओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

छठ घाट भलस्वा ETV BHARAT

By

Published : Oct 30, 2019, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की मुख्य जगहों पर नए छठ घाट बनाए हैं. इस बार दिल्ली में करीब 1100 छठ घाट बनाए गए हैं. जिसमें एक सबसे पुराना छठ घाट भलस्वा झील भी है. यहां पर पिछले कई सालों से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है वैसे तो यह झील डीडीए विभाग की है, यहां पर पिछले कई सालों से लगातार पूर्वांचल के लोग छठ पूजा के समय सफाई कर छठ पूजा का त्योहार मनाते हैं.

छठ घाट का विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक ने किया छठ घाट का दौरा
इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने भलस्वा झील पर जाकर छठ घाट का जायजा लिया. साथ ही बादली विधानसभा से आप विधायक अजेश यादव से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज दोपहर में दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की मीटिंग है. विधायक अपने अपने इलाकों की रिपोर्ट को जाकर मुख्यमंत्री को देंगे. जिस पर अधिकारियों के साथ मंथन किया जाएगा.

जरूरत के हिसाब से लोगों की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों को साफ करवाया जा रहा है. भलस्वा झील पर दिल्ली सरकार छठ घाट बना रही है. इस घाट का जायजा लेने खुद विधायक अजेश यादव पहुंचे. उन्होंने छठ घाट का दौरा किया और अधिकारियों से बात कर पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों के बारे में जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details