दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी की किल्लत! नाराज महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन, MLA के खिलाफ लगाए नारे - free water

बुराड़ी में कादी विहार के ए ब्लॉक की रहने वाली महिलाएं इकट्ठा हुई हैं. पानी के नहीं आने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मटके भी फोड़े.

पानी की किल्लत!

By

Published : Jul 6, 2019, 5:44 PM IST

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा की कादी विहार कॉलोनी के ए ब्लॉक में पानी के लिए हाहाकार मचा है. महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पानी के मीटर तो लगे हैं और हजारों रुपयों का बिल भी आ जाता है. लेकिन पानी है कि आता ही नहीं. कभी-कभार जो पानी आता भी है वो भी बिल्कुल गंदा.

पानी की किल्लत!

पानी के बिना आया हजारों में बिल
बुराड़ी विधानसभा के कादी विहार के ए ब्लॉक की आठ नंबर गली के आसपास की रहने वाली महिलाएं इकट्ठा हुई हैं. और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं. यहां एक महिला के घर पर तो चौबीस हजार रुपये का पानी का बिल आ गया. महिलाओं ने बताया कि यहां पानी नहीं आता लेकिन पानी का बिल इसी तरह से हजारों में आ जाता है. अब गरीब आदमी कहां जाए.

पानी का वादा झूठा, रोष में तोड़े मटके
फ्री पानी का वायदा करने वाली दिल्ली सरकार की पोल खुल रही है. यहां हर घर के आगे पानी का मीटर लगा हुआ नजर आएगा. लेकिन पाइपों में पानी कभी-कभार ही आता है. इसी वजह से गुस्से में ये महिलाएं इकट्ठा हुई हैं और खाली बर्तन लेकर नारेबाजी कर रही हैं. इन महिलाओं ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी तो की ही और मटका तोड़ कर रोष भी जाहिर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details