नई दिल्ली: नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के रोहिणी में भाजपा निगम पार्षद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड्स भी वितरित किए गए.
देश की हर एक महिला सशक्त हो और आत्मनिर्भर हो, उसके लिए शासन से लेकर प्रशासन और तमाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इसी को लेकर दिल्ली के रोहिणी इलाके में वार्ड 25 की निगम पार्षद कनिका जैन की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में रोहिणी एसडीएम मीना त्यागी, संपूर्णा एनजीओ की संस्थापक डॉ. शोभा विजेंद्र और पूजा कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का मुख्य मकसद था महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, ताकि महिलाएं खुद को सशक्त बना सके.