दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डरः आंदोलन में किसानों के साथ महिलाएं भी निभा रही हैं अहम भूमिका - सिंघु बॉर्डर पर महिलाएं

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर भी किसानों का आंदोलन जारी है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. वहीं अब सिंघु बॉर्डर पर महिलाएं किसानों के समर्थन में उतरीं हैं.

women also playing an important role in farmer movement at singhu boarder
आंदोलन में महिलाएं भी निभा रही हैं अहम भूमिका

By

Published : Dec 28, 2020, 2:21 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. किसान लगातार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर सिंघु बॉर्डर सहित दिल्ली के मुख्य बॉर्डर पर डटे हुए हैं. आंदोलन में किसान तो आंदोलन कर ही रहे हैं, साथ ही उनकी मदद करने के लिए महिलाएं भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.

आंदोलन में महिलाएं भी निभा रही हैं अहम भूमिका

आंदोलन में महिलाएं साफ-सफाई से लेकर लंगर में खाना बनाने तक का काम बड़ी श्रद्धा और संजीदगी के साथ कर रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर गुरु के लंगर में काम कर रही महिलाओं से बात की. महिलाओं ने बताया कि आंदोलन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और महिलाएं सिंघु बॉर्डर सहित दिल्ली के सभी बॉर्डर पर मदद करने के लिए जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-कर्ज में डूबे और सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों के 'मन की बात'

सफाई से लेकर लंगर में रोटी बनाने तक करती हैं काम

कुछ महिलाएं तो पंजाब और हरियाणा से किसानों के दल के साथ ही आई हुई हैं. कुछ महिलाएं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आंदोलन में अपनी भूमिका निभाने के लिए पहुंच रहे रही हैं. गुरु के लंगर में खाना बना रही महिला ने कहा कि वह उत्तम नगर के पास संत नगर इलाके से आती हैं और ऐसी कई महिलाएं उनके संपर्क में हैं, जो इस तरह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आंदोलन में पहुंचकर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.

चाहे उसमें खाना बनाना हो या फिर साफ-सफाई सभी कामों में महिलाएं अपनी भूमिका निभा रही हैं. दिल्ली के इलाकों से आने वाली महिलाएं पहले अपने घरों में काम करती हैं और उसके बाद आंदोलन में आकर काम करती हैं. इस काम के लिए उन्हें अपने घर परिवार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.

आंदोलन के चलने तक करती रहेंगी सहयोग

अब देखने वाली बात यह होगी कि आंदोलन में लगातार सरकार और किसानों के बीच वार्ता तो हो रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है. इस पर महिलाओं ने कहा है कि जब तक आंदोलन दिल्ली में चलता रहेगा, आंदोलन में इसी तरह महिलाएं अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रहेंगी, चाहे उसके लिए कितना भी समय लग जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details