नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला में हुई महिला के साथ बर्बरता के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचीं. महिलाओं ने बताया कि कंझावला इलाके में 2 दिन पहले नशे में धुत कार चालकों ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी और कई किलोमीटर तक उसे घसीटते रहे. दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित हैं. दिल्ली की सड़कों पर आए दिन महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. महिलाएं दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ेंः कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्टैंडिंग कमेटी की पूर्व मेंबर व वर्तमान पार्षद सारिका चौधरी ने कहा कि वह महिला आयोग के साथ भी काम कर चुकी हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से महिलाओं को किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी जाती. शाम होते ही दिल्ली की सड़कें सुनसान हो जाती है और अंधेरा छा जाता है. नशे में धुत कार चालक महिलाओं के साथ सड़क दुर्घटना को अंजाम देते हैं या फिर उनके साथ दरिंदगी और बर्बरता करते हैं. उसका उदाहरण कंझावला इलाके में दिखाई दिया. महिलाओं ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला के साथ दरिंदगी हुई है. वह नग्न अवस्था में सड़क पर पाई गई, लेकिन दिल्ली पुलिस इस बात को छिपाने की कोशिश कर रही है.
एक अन्य महिला ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर बात करने वाली दिल्ली पुलिस महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. जब खुद महिलाएं दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस के पास अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचती है तो उन्हें पहले ही रोक लिया जाता है. जिस तरह की बर्बरता निर्भया कांड में देखी गई थी, यह वैसी ही बर्बरता है लेकिन दिल्ली पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है.