दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

दिल्ली के बुध विहार में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

DEAD BODY FOUND IN BUDH VIHAR
DEAD BODY FOUND IN BUDH VIHAR

By

Published : Jun 27, 2022, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल पूरा मामला दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके से सामने आया है, जहां बुध विहार फेज वन में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि शुरुआती जांच के अनुसार पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन परिजनों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दिया है.

परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान 29 साल की नीतिशा के रूप में हुई है, जिसकी करीब 12 साल पहले बुध विहार में रहने वाले संजू नामक युवक से कोर्ट मैरिज हुई थी. संजू दुकान चलाता है और इनके दो बच्चे भी हैं. मृतक नीतिशा के परिवार वालों ने बताया कि नीतिशा ने शनिवार रात करीब 11 बजे अपनी बहन नीतू को फ़ोन कर बताया था कि ससुराल वाले नीचे के कमरे में कुछ बातें कर रहे हैं. उसके बाद फ़ोन बंद कर दिया था. सुबह करीब 6 बजे नीतू को नीतिशा के पति ने फोन कर बताया कि नीतिशा की मौत हो गई है. परिवार वालों ने बताया कि नीतिशा के नाक से खून निकल रहा था और होंठ पर भी संदिग्ध निशान थे. जिससे उनको लगता है कि नीतिशा की हत्या कर उसकी मौत को खुदकुशी बताया जा रहा है. नीतिशा कि मां ने बताया कि अक्सर उसके ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी को मारते थे और घर भेज दिया करते थे.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस अब इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वास्तव में जैसा कि परिवार वाले इसे हत्या बता रहे हैं, तो ये हत्या की वारदात है या फिर पुलिस की शंका के अनुसार ये आत्महत्या है. खैर ये तो अब जांच का विषय है जो की भविष्य के गर्भ में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details