नई दिल्लीः एक महिला अखबार में विज्ञापन देखकर (advertisement in the newspaper) ठगी का शिकार हो गई. इसके बाद उन्होंने महिंद्रा पार्क थाने (Mahindra Park Police Station) में शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने घर में शांति का झांसा देकर महिला से की 60,000 रुपये की ठगी की. अब महिला का तांत्रिक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
अखबार में विज्ञापन देखकर महिला हुई ठगी का शिकार - अखबार में विज्ञापन देखकर महिला हुई ठगी का शिकार
एक महिला (Woman) अखबार में विज्ञापन (advertisement in the newspaper) देखकर ठगी का शिकार हो गई. इसके बाद उन्होंने महिंद्रा पार्क थाने (Mahindra Park Police Station) में शिकायत दर्ज कराई.
गृह क्लेश से परेशान एक महिला ने प्रतिष्ठित अखबार में विज्ञापन देखा और तांत्रिक बाबा के चक्कर में फस गई. गृह शांति के लिए महिला ने अखबार के दिये फोन पर बाबा से संपर्क किया. ओर तो मिलने की बात हुई. तांत्रिक को महिला ने समस्या बताई और समाधान के लिए पूछा. तांत्रिक ने गृह शांति और घर में बरकत के लिए पैसों की पूजा करने के लिए महिला से कहा. महिला ने बताया कि पहले तांत्रिक द्वारा 5000 रुपये मांगे गये. इसके बाद डरा-धमकाकर और 25,000 रुपये भी लिए. तांत्रिक ने बताया कि उसने इन रुपयों की पूजा की है, जिन्हें घर मे रखे अन्य पैसो के साथ रखना होगा. इसके बाद किसी प्रकार का क्लेश नहीं होगा और शांति बनी रहेगी. महिला का आरोप है कि धीरे-धीरे तांत्रिक ने महिला से करीब 60,000 रुपये ले लिए. इसके बाद तांत्रिक फरार है.
ये भी पढ़ें-Unlock Delhi ऑड-इवेन बेसिस पर खुलेंगे बाज़ार, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो