दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नशे की लत के चलते पत्नी और बच्चों ने छोड़ दिया था, कर ली खुदकुशी - दिल्ली पुलिस

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में एक शख्स ने पत्नी और बच्चों के छोड़कर जाने के बाद परेशान होकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था. लंबे समय से कमरे में अकेला रह रहा था. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खुदकुशी
खुदकुशी

By

Published : Apr 25, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में एक शख्स ने पत्नी और बच्चों के छोड़कर जाने के बाद परेशान होकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था. लंबे समय से कमरे में अकेला रह रहा था. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब्जी मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स कमरे में पंखे से लटका हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलोस टीम ने शव को नीचे उतार मामले की पड़ताल की. टीम को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मृतक की पहचान तरुण (35) के रूप में की गयी. वह नशे का आदी था. इसी वजह उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए. जिसके बाद से वह अकेला रह रहा था.

इसे भी पढ़ेंःपुलिस हिरासत से फरार हुआ कुख्यात मोहित बदानिया गिरफ्तार, स्पेशल सेल को मिली कामयाबी


लाश काे सबसे पहले देखने वाले ने पुलिस काे बताया कि वह कमरे में बिजली का कनेक्शन करने के लिए आया था. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने अंदर झांक कर देखा ताे एक शख्स पंखे से लटका हुआ था. उसके बयान के आधार पर पुलिस टीम ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details