दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में घर की साफ-सफाई के लिए बोला तो गुस्साई पत्नी ने कान काटा, पति ने दर्ज कराई शिकायत - Sultanpuri police station Delhi

Angry wife bit her husband ear: दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामूली विवाद में पत्नी ने पति का कान काट लिया. पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि जहां दो बर्तन साथ रहेंगे, आपस में जरूर टकराएंगे. ऐसा ही कुछ पति-पत्नी के रिश्तों के बारे में भी कहा जा सकता है. पति-पत्नी के बीच कभी-कभी तीखी नोकझोंक होती रहती है. लेकिन क्या हो जब यही नोकझोंक बड़ा विवाद बन जाए. दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के बीच की नोकझोंक थाने तक पहुंच गई.

दरअसल, दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी ने उसके कान दांतों से काटकर अलग कर दिया. पुलिस का कहना है कि यह घटना 20 नवंबर की है. सुबह के समय पीड़ित घर पर ही था. उसने पत्नी को घर की साफ-सफाई करने के लिए बोला.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में पति ने पत्नी पर किया कैंची से हमला, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी को इस बात पर गुस्सा आ गया और उसने कहा कि मैं अलग रहूंगी. पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को भरपूर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. आरोप है कि पत्नी हाथापाई करने लगी. पति जब बाहर जाने लगा तो पीछे से बाल पकड़कर खींचे और दाहिने कान को मुंह से पकड़ लिया, दांतों से काट लिया.

किसी तरह उसने बेटे को आवाज दी, तो बेटे ने छुड़वाया. इसके बाद पास के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. इलाज नहीं मिले पाने पर बेटा वहां से कान की सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल ले गया. उस समय तबियत खराब होने की वजह से पुलिस को बयान नहीं दे सका. पुलिस के मुताबिक दो दिन बाद थाने आकर बयान दिया और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

फिलहाल पति के बयान पर सुल्तानपुरी पुलिस ने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 324 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. हालांकि घरेलू मामला होने की वजह से पुलिस इस मामले को संवेदनशील तरीके से जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: पति को बहाने से बुलाकर भाइयों के साथ मिलकर पीटा, पारिवारिक कलह में सरेराह मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details