नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा के संत नगर वार्ड नंबर 11 में मुकंदपुर के सोम बाजार रोड पर जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने खुद अपने पैसे से सड़क पर मलवा डलवाया, ताकि गलियां चलने लायक हो सकें और लोगों को चोट न लगे. साथ ही जलभराव की स्तिथि से बचा जा सके. जलभराव का असर स्थानीय दुकानदारों की आमदनी पर भी पड़ रहा है. जिसकी वजह से यहां के दुकानदार दिल्ली सरकार और स्थानीय निगम पार्षद से काफी नाराज हैं.
जनप्रतिनिधियों के काम से परेशान इलाके की जनता
बुराड़ी विधानसभा का मुकुंदपुर वार्ड और संत नगर वार्ड का यह इलाका है, जहां पर दो निगम पार्षद लगते हैं. मुकुंदपुर वार्ड में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अजय शर्मा हैं, तो संत नगर वार्ड की निगम पार्षद कल्पना झा हैं, जो बीजेपी से हैं. दोनों निगम पार्षदों की राजनीति के बीच इलाके के लोग काफी परेशान हैं.
लोगों ने कई बार निगम पार्षद और स्थानीय आप विधायक से भी शिकायत की, लेकिन कोई भी इनकी सुनने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों ने मीडिया के सामने अपनी खीज जनप्रतिनिधियों पर उतारी. लोगों का कहना है कि केवल चुनाव में नेता इलाके में जनता के पीछे घूमते दिखाई देते हैं, उसके बाद इलाके की जनता उनके पीछे परेशान घूमती है.