ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घरों में घुसे पानी में जम गई काई, 15 दिन बाद भी नहीं हुई जल निकासी - जैन नगर घरों में घुसा पानी

दिल्ली में बरसात के बाद तमाम एजेंसियों की पोल खुल गई है. जैन नगर में पिछले 15 दिनों से लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. आलम ये है कि पानी में काई तक जम गई है और लोग घर की ऊपर की मंजिलों में सोने को मजबूर हैं.

जैननगर घरों में घुसा पानी
जैननगर घरों में घुसा पानी
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी में जहां एक ओर बरसात ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, तो वहीं दूसरी ओर यह आम लोगों के लिए आफत की बारिश भी बन कर आई है. इस बरसात ने आम जनजीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है. साथ ही सिविक एजेंसियों की सभी तैयारियों के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है.

दिल्ली के जैननगर में जलजमाव

दिल्ली में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव का नजारा देखने को मिला. सड़कें और गलियां सब पानी से लबालब दिखाई दे रही हैं. आलम यह हो गया है कि लोगों के घरों तक में पानी भर गया है दिल्ली के जैन नगर इलाके की बात करें तो यहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों को अपने घरों में पानी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. यहां तक कि पानी में काई भी जम गई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

in article image
लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर
जैन नगर दिल्ली में जलभराव

Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश, फिर जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

गौरतलब है कि हर बार मानसून से पहले शासन-प्रशासन बरसात को लेकर पुख्ता इंतजाम के दावे करता है, लेकिन हर बार प्रशासन के सभी दावे फिसड्डी साबित होते हैं. लिहाज़ा देखना लाज़मी होगा कि कब तक प्रशासन इसकी सुध लेता है ताकि इस तरह की तस्वीर आगे देखने को न मिले.

पानी में जम गई पानी
जैननगर घरों में घुसा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details