नई दिल्ली :राजधानी में जहां एक ओर बरसात ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, तो वहीं दूसरी ओर यह आम लोगों के लिए आफत की बारिश भी बन कर आई है. इस बरसात ने आम जनजीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है. साथ ही सिविक एजेंसियों की सभी तैयारियों के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है.
दिल्ली में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव का नजारा देखने को मिला. सड़कें और गलियां सब पानी से लबालब दिखाई दे रही हैं. आलम यह हो गया है कि लोगों के घरों तक में पानी भर गया है दिल्ली के जैन नगर इलाके की बात करें तो यहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों को अपने घरों में पानी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. यहां तक कि पानी में काई भी जम गई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.