नई दिल्ली:बुराड़ी इलाके में महज आधे घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हाे गया. कई फुट तक पानी जमा. लोगों का कहना है कि सरकार ने मानसून से निपटने की तैयारी के दावों की पोल पहली बारिश ने खोल दी. यदि समय रहते तैयारी की गई होती तो इस तरह के हालात नहीं होते. आने वाले दिनों में बारिश के बाद इलाके के और भी बदतर हालात देखने को मिलेंगे.
इलाके के लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा मानसून से पहले तैयारी के किए गए सभी वादे झूठे निकले. जो 80% नालों की सफाई के दावे किए जा रहे थे मानसून की पहली बारिश ने बुराड़ी इलाके में उन दावों की पोल खोल दी है. महज आधे घंटे की हुई बारिश के बाद सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट पानी जमा हाे गया. करीब पांच किलोमीटर लंबी रोड के हालात इसी तरह के हैं.