दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेम नगर एक्सटेंशन की गलियों में जलभराव, लोग परेशान - दिल्ली किराड़ी पानी की टंकी जलभराव परेशानी शिकायत

किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर एक्सटेंशन की गलियों में जल बोर्ड की ओर से छोड़े गए पानी से स्थानीय लोग परेशान हैं. टंकी का पानी दीवार तोड़कर गली में बहाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. स्थानीय निवासी विधायक और पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. मजबूरी में लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

Waterlogging in the streets of Prem Nagar Extension in Delhi
जलभराव से परेशानी

By

Published : Jan 5, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर एक्सटेंशन में पूरी गली पानी से डूबी रहती है. स्थानीय लोग विधायक और पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई ना होने के कारण परेशान हैं. किराड़ी टंकी के जेई श्यामलाल, जेई मुमताज इन दोनों लोगों से भी स्थानीय लोग मिल चुके हैं, लेकिन यहां से भी समाधान नहीं निकल पाया. जबकि स्थानीय लोग कहते हैं कि दीवार को तोड़कर जल बोर्ड के अधिकारी जबरन गली में पानी छोड़ रहे हैं.

जलभराव से परेशानी

मच्छर, मलेरिया जैसी बीमारियां भी हो रही

यहां के एक स्थानीय निवासी का कहना है कि पिछले 2 साल से मैं देख रहा हूं कि किराड़ी की टंकी की जो दीवार है, उसे तोड़कर हमारी गली में पानी डाला जा रहा है. जिससे कारण जलभराव हमेशा बना रहता है. पूरी गली पानी से डूबी रहती है. छोटे-छोटे बच्चे बाहर नहीं निकल सकते, क्योंकि यह पानी सूखने का नाम नहीं लेता. दीवार के साथ में टैंकरों का पानी यहां खाली होता है. जिसका पानी आकर गली में जमा हो जाता है. इस समय पानी की वजह से मच्छर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है. कई बार हम लोग बीमार पड़ चुके हैं पर सत्ता में बैठे लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.

स्थानीय लोगों ने विधायक और पार्षद से शिकायत की

एक और स्थानीय निवासी बताते हैं कि विधायक ऋतुराज से मिलने के बाद हमने अपनी शिकायत रखी. जल बोर्ड द्वारा दीवार तोड़कर हमारी गली में पानी डाला जा रहा है. जिसके कारण हम लोगों का आना-जाना बंद हो चुका है. विधायक की तरफ से भी कोई आश्वासन नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:-साउथ दिल्ली: रिंग रोड पर अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राइव

पार्षद उर्मिला चौधरी से भी हमने अपनी शिकायत कहीं पर उन्होंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. जबकि एक तरफ जलभराव है, दूसरी तरफ कब्रिस्तान है. तीसरी तरफ गांव वालों ने गेट बंद कर दिया है. निकलने के लिए रास्ता नहीं देते है. इसलिए मजबूरी में हम गली वाले इस गंदे पानी से होकर गुजरते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details