नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के चंदन विहार में इन दिनों जलभराव के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक दिन पहले 8 वर्षीय बच्चे की मृत्यु इसी पानी में डूबकर हो गई थी. इलाके में बारिश हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन अब भी गलियों और खाली प्लाटों में जलभराव के चलते लोग डरे और सहमे रहते हैं.
खाली प्लॉट में जमा हो रहा पानी
कॉलोनी वालों का कहना है कि स्थानीय विधायक और निगम पार्षद को कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर वे सुनने को तैयार नहीं हैं. जलजमाव और गंदगी के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. सड़कें ऊंची होने से गलियां नीची हो गई हैं, जिसके कारण घरों का पानी खाली प्लाट में जमा हो जाता है. मंगलवार को एक बच्चे की मृत्यु इसी पानी में डूबकर हो गई थी. इतना होने के बावजूद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया.