दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के कारण बंद हुई पानी की सप्लाई

दिल्ली के गौरी शंकर एन्क्लेव में कई सालों से जल बोर्ड की तरफ से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं टैकरों के जरिए पानी भेजा जाता था, लेकिन ड्राइवरों की हड़ताल के कारण वह भी बंद हो गया है.

By

Published : Dec 6, 2020, 8:21 PM IST

water supply stopped due to tanker drivers strike in gauri ghankar enclave kirari
किराड़ी पानी पानी सप्लाई बाधित

नई दिल्लीः हाल ही में यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाने से दिल्ली में पानी की किल्लत शुरू हो गई थी. लोग इससे उबर भी नहीं पाए थे कि दिल्ली जल बोर्ड के ड्राइवरों ने सैलरी को लेकर हड़ताल कर दिया, जिसका खामियाजा किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एन्क्लेव में रहने वाले लोग भुगत रहे हैं.

टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के कारण बंद हुई पानी की सप्लाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सालों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. अगर पानी आता भी है तो पानी बेहद गंदा रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों से इस मामले को लेकर शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में जब से पाइपलाइन डाली गई है, उस दिन से लेकर अभी तक एक भी बार पानी नहीं आया है. पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि यहां टैंकरों से पानी आता था, लेकिन हड़ताल के कारण कई दिनों से वह भी बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details