दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिठाला विधानसभा के बुद्ध विहार फेज-2 में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग - बुद्ध विहार में पानी की समस्या से जूझते लोग

भले ही दिल्ली सरकार पानी, बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने और खत्म करने का दावा करती हो, लेकिन आए दिन विभिन्न इलाकों से पानी की समस्याएं सामने आ रही हैं. जी हां दिल्ली के रिठाला विधानसभा के बुद्ध विहार फेज टू में लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं. उनका कहना है कि पिछले काफी दिनों से इलाके में पानी ही नहीं आ रहा है.

WATER PROBLEM IN BUDH VIHAR
WATER PROBLEM IN BUDH VIHAR

By

Published : May 8, 2022, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही पानी संकट गहराने लगता है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. रिठाला विधानसभा के बुद्ध विहार फेज 2 में पानी की समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ रहा है. परेशान लोगों ने इलाके के जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया है.

गर्मी का मौसम आते ही राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या हर बार देखने को मिलती है. राजधानी में गर्मी का पारा बढ़ते ही दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. एक बार फिर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रिठाला विधानसभा में बुद्ध विहार फेज 2 इलाके में देखने को मिल रहा है, जहां लोग पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. आलम यह हो गया है कि स्थानीय लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ साफ रोष देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से लोग पानी के लिए तरस रहे है, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में पानी न आने की वजह से लोग बाहर से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फ्री पानी का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों तक पानी पहुंचाने में नाकाफी साबित हो रही है. आलम यह हो गया है कि स्थानीय लोग दिल्ली सरकार को जमकर कोसते नजर आ रहे हैं.

पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

बहरहाल राजधानी दिल्ली में हर बार गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत देखने को मिल ही जाती है. भले ही दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी देने का दावा करती हो, बावजूद इसके दिल्ली के कई इलाकों की तस्वीर दिल्ली सरकार के तमाम दावों को खोखला साबित करने पर आमादा ही नजर आती है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि दिल्ली सरकार इस समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाती है, ताकि हर दिल्लीवासियों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जा सके, क्योंकि जल ही जीवन है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details