नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही पानी संकट गहराने लगता है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. रिठाला विधानसभा के बुद्ध विहार फेज 2 में पानी की समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ रहा है. परेशान लोगों ने इलाके के जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया है.
गर्मी का मौसम आते ही राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या हर बार देखने को मिलती है. राजधानी में गर्मी का पारा बढ़ते ही दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. एक बार फिर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रिठाला विधानसभा में बुद्ध विहार फेज 2 इलाके में देखने को मिल रहा है, जहां लोग पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. आलम यह हो गया है कि स्थानीय लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ साफ रोष देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से लोग पानी के लिए तरस रहे है, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में पानी न आने की वजह से लोग बाहर से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फ्री पानी का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों तक पानी पहुंचाने में नाकाफी साबित हो रही है. आलम यह हो गया है कि स्थानीय लोग दिल्ली सरकार को जमकर कोसते नजर आ रहे हैं.