नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या के चलते कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोग सालों से परेशान हैं. सैकड़ों कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों को दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लोग टैंकर के पानी पर आश्रित हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन भी बिछी हुई है, उसके बाद भी पीने का पानी नहीं आ रहा है. लोगों के घरों में दिल्ली जल जल बोर्ड के पानी के मीटर भी लगे हुए हैं, उसके बावजूद भी लोग पानी का बर्तन उठाये टैंकर के पीछे पानी के लिए दौड़ लगाते हैं कि उन्हें किसी तरह पानी मिल जाये.
इलाके के लोगों का कहना है कि विधायक जीतने के बाद इलाके में नहीं आये और उससे पहले वोट मांगने के लिए इलाके में ही घूमते रहते थे. टैंकर से पानी भरने को लेकर लोगों में झगड़ा भी होता है और कई बार बात ज्यादा भी बढ़ जाती है. साथ ही इलाके के लोगों का कहना है कि पानी की समस्या के चलते रिश्तेदारों ओर करीबियों ने भी आना छोड़ दिया है. बताते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के रहने के बावजूद भी इलाके में पानी और गंदगी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.