दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: बलजीत विहार के खेतों में जलभराव होगा खत्म, निर्माण कार्यों से निकलेगा हल - दिल्ली बलजीत विहार जलभराव

किराड़ी विधानसभा के बलजीत विहार में इस वक्त बहुत बुरी स्थिति है. बलजीत विहार निवासियों के कई मकानों में दरारें हैं, तो कई मकानों में सीलन है. बरसात का समय न होने के बावजूद भी कॉलोनी का पानी आकर बलजीत विहार के खेतों में जमा हो गया है.

Waterlogging problem will be overcome in Baljeet Vihar
बलजीत विहार में जलभराव की समस्या से मिलेगा निजात

By

Published : Nov 23, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के बलजीत विहार में जलभराव की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है. हालांकि इस समस्या को लेकर वार्ड 40 इंदर एनक्लेव की निगम पार्षद सोना रंजीत चौधरी का कहना है कि सांसद ने दौरा किया है, यहां डीडीए की लैंड पर कई डेवलपमेंट कार्य शुरू होने हैं, जिनका मार्च में शिलान्यास किया जाएगा. निर्माण कार्यों के होने से जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी.

बलजीत विहार में जलभराव की समस्या से मिलेगा निजात

पार्षद सोना रंजीत चौधरी के पति रंजीत चौधरी ने बताया कि किराड़ी विधानसभा में जितने भी अनऑथराइज कॉलोनियां हैं और इन कॉलोनियों में पानी की निकासी नहीं है. बलजीत विहार निवासियों के कई मकानों में दरारें हैं, तो कई मकानों में सीलन है. बरसात का समय न होने के बावजूद भी कॉलोनी का पानी आकर बलजीत विहार के खेतों में जमा हो गया है.

विकास कार्यों से निकलेगा समस्या का हल

पार्षद पति रंजीत चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद के प्रयास से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के आदेश पर सेक्टर 39, 40, 41 सेक्टर 40 NHA Y, को हैंडोवर होने जा रहे हैं और सेक्टर 41 बलजीत विहार के बीच से रोहिणी सेक्टर 22 को जाने वाली रोड को बनाने के लिए डेढ़ सौ करोड रुपए पास हो चुका है.

मार्च के लास्ट तक शिलान्यास करने के बाद वहां पर अस्पताल, 4 डिस्पेंसरी, ज्ञानिक सेंटर, 4 स्कूल, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बस डिपो, पार्क बनेगा, साथ ही और भी कई विभिन्न कार्य होंगे.

सबसे बड़ी बात जो बाबा विश्वकर्मा मार्ग से सेक्टर 22 तक, बलजीत विहार बस स्टैंड से 60 मीटर यानी 183 फुट चौड़ी सड़क सेक्टर 22 के पीर बाबा रोड से जुड़ने जा रही है, इस 60 मीटर की सड़क को बाबा विद्यापति मार्ग से विकास विहार, बलजीत विहार के बीच से 30 मीटर की सड़क की लाइन जुड़ने जा रही है.

जलभराव की समस्या भी मार्च के बाद खत्म हो जाएगी, डेवलपमेंट का अप्रूवल मिल चुका है. बहुत जल्द सेक्टर 41 के डेवलपमेंट का कार्य मार्च में डीडीए के द्वारा शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details