दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जलभराव के कारण ट्रांसफार्मर में घुसा पानी, लोगों में भय का माहौल - जलभराव

किराड़ी के आदर्श एन्क्लेव में सड़क पर जलभराव के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं पास में लगे ट्रांसफॉर्मर में पानी घुस जाने के कारण लोगों में भय का माहौल है.

horrific water logging on adarsh enclave road kirari assembly
किराड़ी जलभराव

By

Published : Jun 18, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा स्थित वाई ब्लॉक के आदर्श एन्क्लेव में सड़क पर भीषण जलभराव हो गया है. आलम यह है कि यहां से लोग पैदल भी नहीं निकल सकते. पास में लगे ट्रांसफॉर्मर में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों को डर सता रहा है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. वहीं स्थानीय पार्षद, विधायक और एमसीडी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जलभराव के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल!

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. वहीं साफ-सफाई नहीं होने के कारण पानी से बदबू भी आती है. लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में पानी घुस जाने के कारण हमेशा डर लगा रहता है कि पानी में कहीं करंट ना आ जाए. लोगों ने कहा कि यहां से मजबूरी में ही लोग गुजरते हैं, वहीं अधिकारी इस बात से अनजान हैं.

कंप्लेंट की कॉपी

'राजनीति के कारण हो जनता को नुकसान'

स्थानीय नागरिक दयाराम चंदेला ने बताया कि यहां से गुजरने वाला नाला बनकर तैयार है, लेकिन पानी की निकासी नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दयाराम ने बताया कि दो पार्टी की राजनीति के कारण नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को बैठकर इस मामले का हल निकालना चाहिए.

एक स्थानीय दुकानदार हेमंत कुमार ने भी इस बाबत ईटीवी भारत की टीम से बात की. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर में पानी चले जाने के कारण कई बार कंप्लेंट किया है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. हेमंत कुमार ने मांग की है कि या तो यहां से पानी की समस्या को दूर किया जाए, या फिर ट्रांसफॉर्मर को हटा दिया जाए.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details