नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मॉनसून जल्द दस्तक देने वाला है. जानकारी के अनुसार राजधानी में एक बार फिर होने बारिश के दौरान लोगों को जलभराव की समस्या से सामना करना पड़ सकता है. नगर निगम अभी तक केवल 21% ही नालों की सफाई पूरी कर पाया है. निगम के कर्मचारी जिन नालों की सफाई कर चुके हैं या जिनकी सफाई चल रही है, उन नालों से कुल 55% ही गाद निकाली गई है. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाले करीब 90% नालों की सफाई पूरी की जा चुकी है. ये जानकारी पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की रिपोर्ट में सामने आई है.
MCD की 553 नालों की सफाई का काम बाकी: राजधानी में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के पास छोटे-बड़े कुल 1800 नाले है. वहीं कुछ नाले फ्लड विभाग के पास भी है. नगर निगम के अंतर्गत 700 नाले आते हैं, जिनकी गहराई 4 फीट या इससे अधिक है. शाहदरा (नॉर्थ) में 119, शाहदरा (साउथ) 105, वेस्ट जोन 76, सेंट्रल जोन 70 और साउथ जोन में 62 नाले हैं. जबकि बाकी जॉन में 30 तो कहीं पर 20 नाले हैं. नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 700 नालों में से अभी तक केवल 143 नालों की सफाई की जा चुकी है. जबकि अभी तक 553 नालों की सफाई का काम शुरू भी नहीं हुआ है. मॉनसून से पहले निगम जिस रफ्तार से नालों की सफाई कर रही है उसे देखकर नहीं लगता की समय पर पूरा काम हो पाएगा. ऐसे में मानसून में एक बार फिर दिल्लीवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा.