दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगर नगर में जलजमाव पर हंगामा- विधायक प्रतिनिधि को वार्ड पार्षद ने मारा थप्पड़

किराड़ी के अगर नगर में हर तरफ जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. जिसको लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश दौरे पर आए. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि और वार्ड पार्षद में काफी बहस छिड़ गई और बात हाथापाई तक जा पहुंची.

water logging in agar nagar MLA representative slapped by ward councillors
अगर नगर में जलभराव को लेकर विधायक प्रतिनिधि को वार्ड पार्षद ने मारा थप्पड़

By

Published : Jul 25, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के अगर नगर में सभी घरों के अंदर पानी भरा पड़ा है. जिसमें कीड़े तैर रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद लोगों ने कई बार चक्का जाम भी किया. ईटीवी भारत ने पहले भी कई बार किराड़ी विधानसभा के हालात को दिखाया है.

अगर नगर में जलभराव को लेकर विधायक प्रतिनिधि को वार्ड पार्षद ने मारा थप्पड़

बता दें कि किराड़ी विधानसभा के अगर नगर एरिया में हर तरफ पानी ही पानी है. लोगों का आना-जाना पूरी तरीके से ठप हो चुका है. इसी दौरान आज उत्तरी दिल्ली निगम के महापौर जय प्रकाश दौरे पर आए. इस दौरान वार्ड पार्षद पूनम पाराशर झा से सवाल-जवाब के दौरान विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा को वार्ड पार्षद ने थप्पड़ मार दिया.

'निगम पार्षद ने नहीं निभाया अपना फर्ज'

विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा का कहना है कि पूरा अगर नगर जलमग्न हुआ पड़ा है. वह खुद किराड़ी विधानसभा में रहते हैं. लोगों का दुख नहीं देखा जाता जिसकी वजह से प्रतिदिन हर क्षेत्र में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. विधायक ने कई क्षेत्रों में पानी के पंप लगवाए हुए है. लेकिन निगम अपना काम नहीं कर रहा है. किसी भी क्षेत्र के अंदर कोई भी पंप देने को तैयार नहीं है. पूरा का पूरा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त बन चुका है. सभी घरों में पानी घुस चुका है, बच्चों को करंट लग चुका है. लोगों के घर में खाना बनाने तक की जगह नहीं बची. अब यह लोग कहां जाएं, कई मकान तो ऐसे हैं जो बिल्कुल जर्जर हालात में है. लेकिन निगम पार्षद ने अपना फर्ज निभाया होता तो शायद ऐसे हालात नहीं होते. जिस पर वो भड़क गई और विधायक प्रतिनिधि को थप्पड़ मार दिया.

'जनता के लिए उठी आवाज को दबाने की कोशिश'

सौरभ झा ने बताया पिछले साल 2015 के दौरान पूनम पाराशर झा ने उन पर एक FIR भी करा रखी है. छेड़छाड़ का झूठा केस लगा कर उनको फंसाया गया. आज अगर नगर निवासियों के हालात नहीं देखे गए तो उत्तरी नगर निगम के महापौर जयप्रकाश जी से गुजारिश करने आया था कि थोड़ा सी मदद निगम कर दे तो अगर नगर के निवासियों के हालात को सुधरा जा सकता हैं. पर वहां मौजूद निगम पार्षद पूनम पाराशर झा ने थप्पड़ मारकर लोगों के लिए उठी आवाज को बंद करने का प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details