नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के मुबारकपुर मतदाता केंद्र के आगे सड़क पर जलभराव से स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरने के कारण कई बार रास्ते में जाते हुए लोग पानी में गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं. यहां की सड़क की हालात बेहद खराब है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. 2 साल हो गए लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों हैं.
'चुनाव से पहले किए थे वादे'
स्थानीय निवासी मेहरुद्दीन सैयद ने बताया कि पिछली बार जब इलेक्शन का नामांकन भरने इस मतदाता केंद्र में पूनम पाराशर झा और सोना रंजीत चौधरी आए थे. तो उन्होंने वादा किया था कि अगर जीत जाते हैं, तो इस सड़क का निर्माण बहुत जल्द करवा दिया जाएगा.
यही बात विधायक ऋतुराज ने भी कही कि अगर मैं जीतता हूं तो सबसे पहले इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. लेकिन अभी तक इस सड़क को बनवाया नहीं गया. उनका कहना है कि इस मतदाता केंद्र में किराड़ी विधानसभा के निवासी वोटर कार्ड बनवाते हैं. कई बार अधिकारी भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं, लेकिन किसी की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही है.