नई दिल्ली:जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर लोगों को साफ-सुथरा रहने की हिदायत दी जा रही हैं. वही दिल्ली के अगर नगर इलाके में कई दिनों से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इसके साथ ही इलाके में गंदगी भी फैलने लगी है. गंदगी के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में लोगों के अंदर कोरोना वायरस के फैलने का खौफ पैदा हो गया हैं.
लोगों को वायरस फैलने का खतरा
लॉकडाउन लगने के बाद से अगर नगर इलाके में गंदगी की समस्या ज्यादा हो गई है, क्योंकि यहां एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने आना बंद कर दिया है. इसके साथ ही जब लोगों ने निगम पार्षद पूनम प्रसाद के पास जाकर इलाके को सैनिटाइज करवाने का आग्रह किया. लेकिन उस पर भी अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिस कारण लोगों को डर हैं कि कही कोरोना वायरस फैलने से कोई शख्स कोरोना संक्रमित ना हो जाए.
सफाई कर्मचारियों ने आना किया बंद
स्थानीय महिला लक्ष्मी ने बताया कि इस इलाके में कब से साफ-सफाई नहीं हुई है. उनका कहना है कि इलाके में अभी तक कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन अगर सड़कों और गलियों को सैनिटाइज नहीं करवाया गया तो किसी को भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा हो सकता है.
MCD ऑफिस में नहीं उठाता कोई फोन
वहीं स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि जब भी वे लोग एमसीडी के ऑफिस में फोन करते हैं, तो वहां कर्मचारी उपलब्ध ना हो पाने की वजह से वह यहां किसी को नहीं भेज पाते. जिस वजह से यहां अभी तक सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो पाया है.
निगम पार्षद ने आग्रह को टाला
इस बारे में हरमोंट कुमार मित्तल ने बताया कि यहां के लोग कई बार निगम पार्षद के पास जा चुके हैं. निगम पार्षद ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इलाके को सैनिटाइज करवाया जाएगा. लेकिन अभी तक ना कोई कर्मचारी यहां पर आया और ना ही इलाके को सैनिटाइज करवाया गया है.