दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी: कॉलोनियों में भरा 4 फीट तक पानी, नहीं हो रहा समाधान

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा की कच्ची कॉलोनियों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए सालों से विधायक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद कौशिक एन्क्लेव की गलियों में करीब 4 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को अपने घरों में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है.

4-feet-of-water-filled-in-colonies-of-burari
बुराड़ी कॉलोनियों में भरा 4 फीट तक पानी

By

Published : Aug 23, 2021, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में दर्जनों कच्ची और बदहाल कालोनियां हैं. सभी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इलाके के लोग समस्या के समाधान के लिए सालों से विधायक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद कौशिक एन्क्लेव की गलियों में करीब 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. लोगों को घरों में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. इस पानी में सांप भी तैर रहे हैं और लोगों के घरों में घुस जाते हैं. जिससे लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है.

कौशिक एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह सालों से इसी तरह बदहाली में जीने को मजबूर हैं. जलभराव की वजह से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. एक शख्स का पानी के फिसलने की वजह से पैर टूट गया और उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सकता. अपनी समस्या के समाधान के लिए कई सालों से विधायक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और हर बार केवल काम के नाम पर आश्वासन मिलता है.

बुराड़ी कॉलोनियों में भरा 4 फीट तक पानी

साथ ही इलाके में पानी की निकासी के लिए एक पम्पसेट लगाया हुआ है, जो केवल औपचारिकता पूरी कर रहा है. जबकि विधायक का दावा है कि इलाके में कई पम्पसेट लगाए गए हैं, जिसमें दिल्ली PWD व फ्लड विभाग के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम के पम्पसेट पानी की निकासी के लिए लगे हुए है लेकिन भी इलाके में चारो ओर बदहाली मंजर दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली के मकान में गिरी आकाशीय बिजली, डर के साये में पड़ोसी

इलाके के लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान नेता जनता के पीछे चक्कर काटते रहते हैं लेकिन जब चुनाव जीत जाते हैं तो उसके बाद कॉलोनी का रुख भी नहीं करते और इलाके की जनता इसी बदले में जीने को मजबूर हैं. इलाके की बदहाली पर बुराड़ी विधायक संजीव झा ने कहा कि इलाके में हर रोज कॉलोनी बसाई जा रही हैं, कालोनियों की बदहाली का मामला जानकारी में है. समस्या के समाधान के लिए पंपसेट लगाए गए हैं लेकिन बीते दिनों हुई अप्रत्याशित बारिश के बाद हालात बदतर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःहरदीप पुरी के सामने कोविड-19 नियमों की उड़ाई गईं धज्जियां, बुराड़ी में लगा लंबा जाम

पानी निकालने के लिए दिल्ली नगर निगम, फ्लड विभाग और पीडब्ल्यूडी के छह दर्जन से ज्यादा पंप भी लगाए गए हैं. कॉलोनियों में भरे पानी की निकासी के लिए दिल्ली नगर निगम के पंपसेट लगे हुए हैं, जबकि दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के पंपसेट अलग अलग इलाकों में लगे हुए हैं, लेकिन इलाके में पानी की निकासी का रास्ता ना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात पर काबू पाने के लिए थोड़ा समय लगेगा, लेकिन समाधान जरूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details