नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में दर्जनों कच्ची और बदहाल कालोनियां हैं. सभी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इलाके के लोग समस्या के समाधान के लिए सालों से विधायक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद कौशिक एन्क्लेव की गलियों में करीब 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. लोगों को घरों में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. इस पानी में सांप भी तैर रहे हैं और लोगों के घरों में घुस जाते हैं. जिससे लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है.
कौशिक एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह सालों से इसी तरह बदहाली में जीने को मजबूर हैं. जलभराव की वजह से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. एक शख्स का पानी के फिसलने की वजह से पैर टूट गया और उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सकता. अपनी समस्या के समाधान के लिए कई सालों से विधायक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और हर बार केवल काम के नाम पर आश्वासन मिलता है.
साथ ही इलाके में पानी की निकासी के लिए एक पम्पसेट लगाया हुआ है, जो केवल औपचारिकता पूरी कर रहा है. जबकि विधायक का दावा है कि इलाके में कई पम्पसेट लगाए गए हैं, जिसमें दिल्ली PWD व फ्लड विभाग के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम के पम्पसेट पानी की निकासी के लिए लगे हुए है लेकिन भी इलाके में चारो ओर बदहाली मंजर दिखाई दे रहा है.