दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : बुराड़ी मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, मतदान शूरू

एमसीडी चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो गया है. 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग से पहले मॉक पोल्स शुरू किया गया. दिल्ली के रहने वाले 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

mcd election
एमसीडी चुनाव के लिए आज वोटिंग

By

Published : Dec 4, 2022, 10:42 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. 250 सीटों पर सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. बुराड़ी सर्वोदय स्कूल के बाहर पुलिसकर्मी मुस्तैद है. दिल्ली के 13638 मतदान केंद्रों में दिल्लीवासी अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं.

इस बार वोटिंग परसेंटेज पहले के एमसीडी चुनावों की तुलना में अच्छी होने की उम्मीद की जा रही है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग पूरी तरह सख्त है. मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती है. बुराड़ी इलाके के सर्वोदय विद्यालय में निदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह का उपद्रव या हंगामा कोई कर न सके. 13638 मतदान केंद्रों में 56000 एवं मशीन द्वारा एक करोड़ 46 लाख वोटर वोट डालेंगे.

एमसीडी चुनाव के लिए आज वोटिंग

ये भी पढ़ें :MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले

वोटिंग के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन (Model Polling Station) बनाए हैं. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 68 पिंक पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं. जहां पर तमाम कर्मचारी महिलाएं है. पॉलिटिकल पार्टियों द्वारा तैनात प्रतिनिधि भी यहां पर महिलाएं ही हैं. अगर कोई महिला मतदाता अपने साथ छोटे बच्चे को लेकर आती हैं तो उसे रखने के लिए क्रेच की भी सुविधा इन पिंक बूथों पर है. मकसद सिर्फ यह है कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता आकर्षित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें :एमसीडी की सत्ता का 1.45 करोड़ वोटर करेंगे फैसला, वोटिंग सुबह 8 बजे से

ABOUT THE AUTHOR

...view details