नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. 250 सीटों पर सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. बुराड़ी सर्वोदय स्कूल के बाहर पुलिसकर्मी मुस्तैद है. दिल्ली के 13638 मतदान केंद्रों में दिल्लीवासी अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं.
इस बार वोटिंग परसेंटेज पहले के एमसीडी चुनावों की तुलना में अच्छी होने की उम्मीद की जा रही है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग पूरी तरह सख्त है. मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती है. बुराड़ी इलाके के सर्वोदय विद्यालय में निदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह का उपद्रव या हंगामा कोई कर न सके. 13638 मतदान केंद्रों में 56000 एवं मशीन द्वारा एक करोड़ 46 लाख वोटर वोट डालेंगे.