नई दिल्ली:राजधानी में ठंड ओर कोहरे का सितम जारी है. दिल्ली के मंगोल पूरी इलाके में कोहरे के कारण विजिबिल्टी और दिनों की तुलना में बहुत कम दिखाई दी. जिसके कारण सुबह आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में पारा और गिरेने की उम्मीद है. जिससे आने वाले दिन दिल्ली वालों के लिए मौसम खुशनुमा होने के साथ वाहन चालको के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
दिल्ली में कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम, ठंड का बढ़ा प्रकोप - दिल्ली में बढ़ी ठंड
दिल्ली में कोहरे का कोहराम एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को ठंड ज्यादा रही. साथ ही अन्य दिनों के मुकाबले विजिबलटी भी कम रही.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में जारी रहेगा सर्दी का सितम, सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट
दिल्ली के वसंतकुंज में लोग ठंड से बचने के लिए घरों मे रजाई कंबल के अलावा हीटर का उपयोग कर रहे हैं. तो वहीं बाहर मे अलाव जलाकर सर्दी से बचने का उपाय कर रहे हैं. वसंतकुंज में सड़क के किनारे कुछ मजदूर ऐसे दिखे जो ज्यादा सर्दी होने के कारण अपने काम पर नहीं गए और अलाव जलाकर सर्दी से बचने का उपाय करते नजर आए. मौसम विभाग की माने तो अभी आने वाले दिनों मे सर्दी अभी और बढ़ेगी और लगातार जारी रहेगी.