दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली ने लगातार दूसरे दिन ओढ़ी कोहरे की चादर, विजिबिलिटी भी हुई कम - delhi latest news

दिल्ली में इन दिनों कोहरे और ठंड का कहर जारी (Visibility reduced due to dense fog in Delhi) है, जिससे लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जहां एक ओर लोग कम विजिबिलिटी में बाहर निकलने को मजबूर हैं, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड का सामना करना पड़ है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य खराब होने का खतरा है.

Visibility reduced due to dense fog in Delhi
Visibility reduced due to dense fog in Delhi

By

Published : Dec 20, 2022, 1:13 PM IST

दिल्ली में दूसरे दिन भी दिखा घना कोहरा

नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी ठंड के साथ सड़कों पर घना कोहरा छाया (Visibility reduced due to dense fog in Delhi) रहा. इससे सुबह के वक्त काम पर जाने वाले लोगों ओर स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह के समय घने कोहरे के कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की फॉग लाइट के साथ पार्किंग लाइट भी जलाकर चलना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिबलिटी कम होने से हादसे का डर भी बना हुआ है.

वहीं, रोहिणी क्षेत्र में भी मंगलवार को कोहरे का प्रभाव देखने को मिला. इसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. और तो और, लोगों को फॉग व पार्किंग लाइट जलाकर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सर्दी ज्यादा बढ़ गई है और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. प्रशासन को स्कूल का समय बदलना चाहिए नहीं तो बच्चों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-धुंध की गहरी चादर में लिपटी नजर आई दिल्ली, सामान्य रहेगा मौसम

इसके अलावा, दिल्ली देहात के बक्करवाला क्षेत्र में कोहरे छाया रहा, जहां सड़कों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से बाइक सवारों और साइकिल-रिक्शा चालकों को विजिबलिटी के साथ ठंड की दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि काम के कारण और बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लोगों को घर से निकलना ही पड़ रहा है. यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि ठंड तो काफी बढ़ गई है लेकिन इस वजह से लोग घरों में नहीं बैठ सकते हैं. लेकिन कोहरे के कारण बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details