नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी ठंड के साथ सड़कों पर घना कोहरा छाया (Visibility reduced due to dense fog in Delhi) रहा. इससे सुबह के वक्त काम पर जाने वाले लोगों ओर स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह के समय घने कोहरे के कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की फॉग लाइट के साथ पार्किंग लाइट भी जलाकर चलना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिबलिटी कम होने से हादसे का डर भी बना हुआ है.
वहीं, रोहिणी क्षेत्र में भी मंगलवार को कोहरे का प्रभाव देखने को मिला. इसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. और तो और, लोगों को फॉग व पार्किंग लाइट जलाकर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सर्दी ज्यादा बढ़ गई है और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. प्रशासन को स्कूल का समय बदलना चाहिए नहीं तो बच्चों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.