नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन (lockdown in delhi) लागू है. शासन और प्रशासन के जरिए भी लॉकडाउन का पालन (lockdown protocol) कर घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. सरकार कोरोना नियमों (corona rules) का पालन करवाते हुए कोरोना महामारी (corona pandemic) को नियंत्रित करने का भरसक प्रयास कर रही है.
हालांकि राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की स्थिति (corona situation in delhi) काबू होती हुई नजर आ रही है. जबकि दूसरी ओर दिल्ली में लोग कोरोना से बेखौफ होकर लापरवाही बरतने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली रोहिणी स्थित कई पार्कों में लोग कोरोना से बेखौफ होकर सैर करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 की हैं, जहां लोग कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोग पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं.