नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के विनोद चौधरी ने अलग-अलग तरीके से टाइपिंग कर कई विश्व रिकॉर्ड बनाए है. विनोद चौधरी ने आठ बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर भारत का नाम रोशन किया है. आपने हाथ से टाइपिंग करते हुए लोगों को देखा है, पैर से टाइपिंग करते हुए भी सुना है, पर नाक से टाइपिंग करते हुए आपने किसी को ना देखा होगा ना सुना होगा. विनोद चौधरी को नाक से तीव्र गति से टाइपिंग करने में महारत हासिल है. विनोद चौधरी ने 27 अप्रैल 2018 को अलग-अलग तरह से टाइपिंग में एक ही दिन दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम किया था. जबकि विनोद चौधरी ने पहला विश्व रिकॉर्ड 2014 में बनाया था.
लंदन में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित
विनोद चौधरी बताते हैं कि 2014 से अब तक मैंने होंठों के बीच पेन पकड़ कर, माउथ स्टिक टाइपिंग, एक हाथ से टाइपिंग, एक उंगली से टाइपिंग, आंख बंद करके सबसे तेज टाइपिंग, और नाक से टाइपिंग, करके 8 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है. 2014 में नाक से सबसे तेज टाइपिंग करने के विश्व रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. हाल ही में एक उंगली से सबसे तेज गति से टाइपिंग करने के लिए विश्व रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए अपनी प्रविष्टि भेज दी है. विनोद की काबिलियत के लिए उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी लंदन में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है. किराड़ी में रहने वाले विनोद चौधरी को जितेंद्र सिंगला के द्वारा शॉल भेंट देकर मिठाई से मुंह मीठा कराते हुए 5100 का चेक देकर सम्मानित किया.