दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अलीपुर: सांसद से राज्य स्तरीय शहीद संग्रहालय बनाने की ग्रामीणों ने रखी मांग

आजादी की पहली लड़ाई में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों के वंशजो ने भाजपा सांसद हंसराज हंस को ज्ञापन सौंप कर अलीपुर में राज्य स्तरीय शहीद संग्रहालय बनाने की मांग की है. जिसको लेकर सांसद ने भरोसा दिलाया है.

Villagers demand from MP to build state-level martyr museum in Alipur
अलीपुर में राज्य स्तरीय शहीद संग्रहालय बनाने की मांग

By

Published : Aug 15, 2020, 7:36 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी लोकसभा के अलीपुर इलाके में आज भाजपा सांसद हंसराज हंस द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता और इलाके के ग्रामीण लोग भी मौजूद रहें. इलाके के लोगों ने सांसद हंसराज हंस को अलीपुर शहीद स्मारक की बदहाली से अवगत कराया और यहां पर सुंदर और भव्य राज्य स्तरीय शहीद संग्रहालय बनाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा.

अलीपुर में राज्य स्तरीय शहीद संग्रहालय बनाने की मांग
क्रांतिकारियों के वंशजो ने की मांग

देश की आजादी की पहली लड़ाई साल 1857 में लड़ी गई, जिसे अंग्रेजों ने पूर्ण रूप से सफल नहीं होने दिया. आजादी की पहली लड़ाई में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने एकजुट नहीं होने दिया. लेकिन आजादी की पहली लड़ाई की आवाज दिल्ली देहात के इलाकों तक भी पहुंची. जिसमें अलीपुर और उसके आसपास के इलाकों के वीर सपूतों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

सांसद को सौंपा ज्ञापन

सांसद को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली में अंग्रेजों का क्रांतिकारियों ने डटकर सामना किया, उस दौरान अंग्रेजों ने अलीपुर और आसपास के इलाके के लोगों को यहां पर इकट्ठा कर उन्हें मरवा दिया. कई क्रांतिकारियों को तेल के खौलती कढ़ाई में डलवा कर मरवा दिया गया, फांसी पर लटका दिया गया और कई क्रांतिकारियों को सड़क पर रोलर के नीचे कुचलवाकर मरवा दिया. आज उनके वंशजों ने भाजपा सांसद हंसराज हंस से शहीद स्मारक की बदहाली को लेकर बात की, साथ ही यहां पर राज्य स्तरीय संग्रहालय बनाने की मांग भी रखी. जिसके लिए लोगों ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा और एक ज्ञापन दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी दिया.

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सांसद ने दिलाया भरोसा

सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां पर बड़ा और राज्यस्तरीय शहीद संग्रहालय बनेगा और शहीद स्मारक के बदहाली पर भी काम किया जाएगा. अलीपुर और आसपास के इलाके के वीर सपूतों ने देश की आजादी की पहली लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया. अंग्रेजों ने उन लोगों को भले ही मार दिया हो, लेकिन वह लोग हमारे देश के लिए शहीद हुए, जिनके शहीद स्मारक पर आज ध्वजारोहण किया गया.

शहीद स्मारक पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बनवाया

अलीपुर इलाके का यह शहीद स्मारक 7 सितंबर 2013 में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा बनवाया गया. जिसके बाद लगातार यहां पर गणतंत्र दिवस, शहीदी दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

110 फीट ऊंचे ध्वज का किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण के समय सांसद के साथ अलीपुर इलाके के ग्रामीण भी मौजूद रहे और भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया. अपने क्षेत्र में कई जगह ध्वजारोहण करने के बाद सांसद अलीपुर इलाके में ध्वजारोहण के लिए आए. यह ध्वज उत्तरी पश्चिमी लोकसभा का सबसे बड़ा ध्वज है, जिसकी ऊंचाई 110 फ़ीट है. जिसका ध्वजारोहण सांसद द्वारा किया गया.


क्षेत्र की समस्याएं भी सांसद के सामने रखी

ध्वजारोहण के बाद ग्रामीणों ने अपने सांसद के सामने क्षेत्र की समस्याएं रखी. जिनका सांसद ने जल्दी ही निवारण करवाने का लोगों को आश्वासन दिया. इलाके के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि क्षेत्र की बदहाली पर सांसद जल्द से जल्द ध्यान दें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details